Bike Care Tips: बाइक का क्लच फेल होने से पहले देता है ये 5 सिग्नल्स, न करें नजरअंदाज

Bike Care Tips: बाइक का क्लच फेल होने से पहले देता है ये 5 सिग्नल्स, न करें नजरअंदाज:- हेल्लो दोस्तों, दुनिया में बाइक लाँच होने के बाद काफी समस्या खत्म हो गई है और आप सभी जानते है कि बाइक का अहम् पार्ट कल्च है यदि कल्च में खराबी आ जाती है तो आप बाइक को एक इंच भी आगे नही लेकर जा सकते है बाइक की ताकत बढ़ाने में क्लच की अहम् भूमिका है यदि आप बाइक में कल्च खराब होने के 5 सिग्नल्स के बारे में जनना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये हम आपको विस्तार से 5 सिंग्नल्स के बारे में बताने वाले है |

क्लच का फिसलना 

यदि आपके मोटरसाइकिल का क्लच फिसलता है तो आप समझ जाइये की आपका क्लच खराब हो चूका है इंजन की आरपीएम बढ़ जाती है और गियरशिफ्टर्स के दौरान स्पीड में इजाफा नहीं होता है। खराब हुई क्लच प्लेट टॉर्क का नुकसान करती है। यदि आपका क्लच लंबे समय तक फिसलता है तो यह कल्च आपको बिच रास्ते में धोका दे सकता है इसलिए क्लच फिसलने के संकेत मिलते ही तुरंत आपको इसे ठीक करवाना होगा |

वाइब्रेशन पर दें खास ध्यान

अगर आप मोटरबाइक को चलाते समय गियर लीवर से मजबूत वाइब्रेशन आए तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये क्लच प्लेट में बड़ी खराबी का सिग्नल हो सकता है। इससे आपको भारी नुकशान का समाना करना पद सकता है और इसके साथ कोई और दूसरा पार्ट खराब हो सकता है |

इंजन की तरफ से क्लच से आए आवाज

यदि आप बाइक को चलाते समय बार बार इंजन में से कुछ अजीब तरह की आवाज निकलती है तो आप समज लेना की यह आवाज कल्च प्लेट की आवाज है समय से पहले यदि आप इसे मिस्त्री द्वारा चेक करवा सकते है जिससे आपको भारी नुकशान का सामना करना पद सकता है |

पिकअप और एक्सलेरेशन में कमी

अगर आप की बाइक में पिकआप और एक्सिलेरंस में फर्क नजर आये तो आपको इसकी जाँच करनी चाहिए क्या बाइक का कल्च ख़राब तो नहीं हो गया या फिर इसमें कई कल्च प्लेट तो नही खराब हुई यदि यह खराब जो जाते है तो काफी खर्चे का समान करना पढ़ सकता है |

माइलेज में गिरावट

मोटर बाइक में क्लच खराब होने से बाइक के माईलेज में काफी गिरावट देखने को मिलती है क्लच प्लेट के खराब होने पर ट्रांसमिशन के दौरान अधिक ईंधन की खपत होती है। ऐसे में सीधे तौर पर माइलेज पर इसका असर पड़ता है। माईलेज की कमी से आपको ज्यादा पेट्रोल डलवाना पड़ेगा | और आपको जल्दी इंजन का कार्य करवाना होगा |

Leave a Comment