ये गलतियां इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइफ कर देंगी बर्बाद, तुरंत कर दें बंद वरना बाद में पछताना पड़ेगा

ये गलतियां इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइफ कर देंगी बर्बाद, तुरंत कर दें बंद वरना बाद में पछताना पड़ेगा:- नमस्कार साथियों, ज्यादातर व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद तो लेते है पर उस स्कूटर को इस्तेमाल करते समय कुछ ऐसी गलती करते है जिनकी वजह से उन्हे स्कूटर के लिए खराब परफोर्मेंस देखनी पड़ती है स्कूटर में अनेक प्रकार की गड़बड़ी को देखना पद सकता है न केवल यह खराब परफोर्मेंस देगा बल्कि धीरे धीरे रेंज में भी कमी होने लगती है आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जानकारी बताने वाले है जिसे आपको ध्यान रखना होगा अगर आप हमारे द्वारा बताई गई गलतियाँ नही करते है तो आपका स्कूटर काफी सेफ रहने वाला है तो आइये निचे की और हम आपको समझाते है  |

Electric Scooter Tips

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिक डिमांड बढ़ती जा रही है वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पेट्रोल मोटरसाइकिल के बराबर आ चुकी है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेट्रोल की बचत से काफी फायदा हो सकता है इसके अलावा आज के समय में डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक स्कटर बेस्ट स्कूटर साबित हो रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाँच के बाद सभी ग्राहक की एक ही शिकायत है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज की समता में कमी है माईलेज का परफोर्मेंस काफी कम देखने को मिलता है इसकी स्कूटर के चार्जिंग से लेकर और रेंज पर काम किया जा रहा है |

स्पीड का ध्यान रखे 

जेसा की आप जानते है की जितनी पेट्रोल बाइक को तेज रफ़्तार से चालते है उस की हिसाब से बाइक प्रति किलोमिट की रेंज प्रदान करती है ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की speed को ओवरस्पीडिंग करने से बचें ऐसा करने से रेंज में काफी कमी देखने को मिल सकती है यदि आप 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की speed से ड्राइव करते है तो आपको बढ़िया ड्राइविंग रेंज मिल सकती है आप जितना हाई speed से स्कूटर की रफ़्तार पकड़ेगे उस हिसाब से आपको रेंज प्रदान होने वाली है आप जितना तेज चलाने वाले है उसी के अनुशार इसमें धीरे धीरे रेंज कम होने वाली है |

नार्मल चार्जर को करे इस्तेमाल और बार बार चार्ज नही करे

यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को बार बार चार्ज करते है तो ऐसा करना बंद कर ले बार बार चार्ज करने से आपके स्कूटर की बैटरी में खराबी जल्द ही देखने को मिलगी इसमें सीधा आपके स्कूटर की रेंज पर असर पड़ने वाला है बैट्री 10-15% होने पर ही चार्ज करना चाहिए और कभी भी 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ़ास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते है उसका इस्तेमाल करना बंद कर ले क्योकि आपको केवल नार्मल चार्ज का इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा करने से आपके स्कूटर की रेंज पर प्रभाव पड़ता है |

टायर्स में एयर-प्रेशर सही रखें

कभी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों टायर्स में सही एयर प्रेशर रखें ऐसा करने से आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के बाद आपको रेंज भी शानदार मिलने वाली है कम हवा से स्कूटर की रेंज में कमी देखने को मिल सकती है दोनों टायर्स में एयर प्रेशर बराबर होना जरुरी है इससे आप काफी लंबे समय का टूर काफी कम चार्ज में कर सकेगे |

Leave a Comment