50 फोन के बराबर होती है ई-स्कूटर की बैटरी, ब्लास्ट से बचना है तो गर्मियों में ऐसे रखें ध्यान

50 फोन के बराबर होती है ई-स्कूटर की बैटरी, ब्लास्ट से बचना है तो गर्मियों में ऐसे रखें ध्यान:- नमसकर साथियों, वर्तमान में इस डिजिटल युग की दुनिया में हर किसी के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर या अन्य इलेक्ट्रिक वहान होते है सर्दियों के महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ध्यान देने की जरूरत नही होती है लेकिन गर्मियों के सीजन में इलेक्ट्रिक व्हीकल और गैजेट्स को लेकर थोड़ा सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योकि गर्मियों के समय में बेटरी ब्लास्ट होने की सम्भावना बढ़ जाती है धीरे धीरे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है जिसमे आपको थोडा ध्यान रखना होगा जैसे ही गर्मियां आती हैं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन और टू-व्हीलर्स में बैटरी फटने या आग लगने के मामले सामने आने लगते हैं अक्सर अपने ऐसे कई मामले देखे होगे जिसमे इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करते समय उसकी बेटरी में आग लगना या फिर ब्लास्ट हो जाना ऐसे मामले ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले ही देखे जा चुके हैं हादसे के दौरान व्यक्ति के जान तक चली गई है |

कंपनी का कहना है की यह हादसे अक्सर ओवरहीटिंग या जरूरत से ज्यादा चार्जिंग की वजह से होते है अब कंपनी ने अपने पार्ट्स में काफी सुधार किया है लेकिन आपके पास यदि इलेक्ट्रिक वहान है तो आपको सावधानी बरतनी जरुरी है तो आइये हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बाते समझाते है |

50 फोन जितनी होती है ई-स्कूटर की बैटरी

यदि हम बेसिक मोबाइल स्ट्रक्चर के बारे में समझे तो ज्यादातर मोबाइल में 5000mHA की बेटरी होती है वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एवरेज 3kwh की बैटरी कैपेसिटी होती है यदि हम कैलकुलेशन समझे तो एक किलोwatt में 83330mAh की क्षमता होती है यानी 3kwh में 249990mAh की क्षमता होती है इतनी क्षमता की बेटरी स्कूटर मे मोजूद होती है देखा जाये तो इससे आप तक़रीबन 50 मोबाइल की बेटरी बना सकते है |

स्मार्टफोन और EV दोनों में लीथियम-आयन बैटरी

मिली हुई जानकारी के अनुशार स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों में लीथियम-आयन बैटरी का उपयोग होता है लेकिन मोबाइल के मुताबिक स्कूटर की बेटरी बड़ी होती है यह हमें आपको उपर कैलकुलेशन के माध्यम से समझाया है बेटरी का पूरा खेल हिट देने के पर करता है अगर हिट मैनेज न किया गया तो फोन हो या फिर ई-व्हीकल दोनों ही आग पकड़ सकते हैं |

गर्मियों में ई-स्कूटर का ध्यान कैसे रखे

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेटरी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मोटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकती है निचे की तरफ हम आपको सावधानी बरतने के बारे में स्टेप्स के माध्यम से बताने वाले है जिसे आप फोलो करके अपने स्कूटर को ब्लास्ट होने से बचा सकते है |

चार्जिंग का रखें ध्यान , सही तरीके से ड्राइविंग ,मेंटेनेंस है जरूरी

  • स्कूटर को चार्ज करते समय उसे किसी छत या फिर छायादार जगह पर चार्ज करे |
  • ओवरचार्जिंग से बचे, बेटरी 80% तक चार्ज करे और उसका पूरा इस्तेमाल करे |
  • तेज गति से चार्ज होने वाले चार्जर से बेटरी चार्ज ना करे डिमी गति से बेटरी चार्ज करने से बेटरी लाइफ बढ़ने में मदद करेगी |
  • चार्जिंग के दौरान टेम्प्रेचर की निगरानी करें. अगर बैटरी बहुत गर्म हो जाती है, तो चार्जिंग बंद कर दें |
  • समय समय पर स्कूटर की बेटरी को मैकेनिक से जाँच जरुर करवाए |
  • टायर्स का एयर प्रेशर को मेन्टेन रखे कम हवा होने से काफी ज्यादा बेटरी का चार्ज खत्म होता है |
  • बार बार तेज स्पीड और अचानक ब्रेक लगाने से बैटरी और मोटर गर्म हो सकती हैं |

इस तरीके को ध्यान में रखकर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बच्चा सकते है और फिर आपको किसी भी तरीके की समस्या का सामान नहीं करना होगा | 

Leave a Comment