कंटाप लुक Bajaj Pulsar N160 घर ले जाए इस नए साल मात्र 3958 रुपए की EMI Plan में

कंटाप लुक Bajaj Pulsar N160 घर ले जाए इस नए साल मात्र 3958 रुपए की EMI Plan में:-नमस्कार साथियों आपका स्वागत हैं आज हम आपको सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जबरदस्त बाईक के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि विश्वप्रसिद्ध कंपनी बजाज की Bajaj Pulsar N160 हैं बजाज मोटरसाइकिल इंडिया में अपने सेगमेंट की सबसे शानदार और कंटाप लुक मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar N160 को हाल ही में एक बड़ा अपडेट देते हुए इसके सिंगल चैनल ABS को बंद कर दिया है यह अब केवल डुएल चैनल ABS के साथ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है आक्रामक लुक के साथ भारतीय बाजार में अब तक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल में से एक बन गई है आइये जानते हैं इस बाईक की खासियत कीमत और भी बहुत कुछ तो बने रहे हमारे साथ

Bajaj Pulsar N160 Highlights

Authority Bajaj
Model BAJAJ PULSAR N160
Engine 164.82 CC
Mileage 59.11 kmpl
Fuel Type Single cylinder, 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI
Fuel Tank Capacity 14 L
Top Speed 120 kmph
Color Caribbean Blue, Racing Red, Brooklyn Black
ABS Dual Channel
Article Category Bike News

Bajaj Pulsar N160 Engine Details

Bajaj Pulsar N160 कि अगर इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए 164.82 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है जो 8,750 आरपीएम पर 15.68bhp की शक्ति और 6,750 आरपीएम पर 14.65nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं इस बाईक के साथ आप 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सफर का आनंद ले सकते हैं

Bajaj Pulsar N160 Milage

इस बाईक में आपको 50 से 55 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिल जाता है इस बाईक का कुल वजन 152 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है

Bajaj Pulsar N160 Specifications & Features

Bajaj Pulsar N160 की अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग मीटर मिलता है इसके सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर और वास्तविक समय जैसे शानदार रीड आउट मिल जाते हैं इसके साथ आपके मोबाइल चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई हैं

Battery 12 V DC
GPS & Navigation NO
USB Charging Port YES
Standard Warranty 5 Year
Standard Warranty 75000 Km
Emission Standard BS6
Reserve Fuel Capacity 2.8 litres
Touch Screen Display NO
No Of Gears 6 Speed

Bajaj Pulsar N160 Suspensions And Brakes

Bajaj Pulsar N160 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को देखने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ मोनोशॉक के द्वारा इस गाड़ी को कण्ट्रोल किया गया है वहीं इसकी ब्रेकिंग को बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ आगे के पहियों पर 280mm डिस्क ब्रेक और पीछे के पहियों पर 230mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है

Read also

Bajaj Pulsar N160 On Road Price In India

बजाज पल्सर N160 भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ अवेलेबल है एक सिंगल चैनल ABS और दूसरा डुएल चैनल ABS सिंगल चैनल ABS की प्राईज़ 1,44,766 ऑन रोड और डुएल चैनल ABS की प्राईज़ 1,58,399 रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसके सिंगल चैनल ABS को बंद कर दिया है अगर यह मार्केट में उपलब्ध है तो आप इसे खरीद सकते हैं

Bajaj Pulsar N160 EMI Plan

बजाज पल्सर N160 के सिंगल चैनल ABS की प्राईज़ 1.44 लाख रुपए है अगर आप इसे हमारे द्वारा बताए गए बेहतरीन EMI Plan के साथ खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 40,000 की डाउन पेमेंट करनी होंगी जो 3 साल की समयावधि पर 12% की ब्याज दर से मात्र 3,958 रुपए की प्रति माह की EMI Plan के साथ खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह EMI Plan आपके शहर और राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं

Bajaj Pulsar N160 Review Video

1 thought on “कंटाप लुक Bajaj Pulsar N160 घर ले जाए इस नए साल मात्र 3958 रुपए की EMI Plan में”

Leave a Comment