Tata Motors ने इस वजह से घटाए Nexon और Tiago EV के दाम, अब कितने में मिलेगी?

Tata Motors ने इस वजह से घटाए Nexon और Tiago EV के दाम, अब कितने में मिलेगी?:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू ! आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लाऐ है जिसे सुनकर आप फुले नहीं समाओगे कैसा हो यदि आपको भी अपने बेस्ट फोर व्हिलर कार पर 1.2 लाख रूपऐ तक का डिसकाउंट आफर प्रदान किया जाऐ जी हां हम आपको बता दें बहुप्रसिद्ध टाटा मोटर्स ने अब अपनी बेस्ट कार्स टियागो ईवी एवं नेक्सोन ईवी को 1.2 लाख रूपऐ तक ग्राहकों के लिए सस्ता कर दिया है

नेक्साॅन ईवी एंड टियागो ईवी की वर्तमान प्राईस

टाटा मोसर्स की बाने तो उन्होने अपनी नेक्सोन ईवी की प्राईस 1.2 लाख रूपऐ तक एवं टियागो ईवी के दाम में 70000 रूपऐ तक कम करने का फैसला कर लिया है जिसका ऐलान भी किया जा चुका है अब इन ईवी की प्राईस आपको 14.49 लाख रूपऐ एवं 7.9 लाख रूपऐ के आस पास मिल जाऐगी कंपनी के अनुसार बैटरी के सस्ते होने का फायदा वे अपने ग्राहको को देना चाहती है जिससे इनकी प्राईस में कमी की जा रही है भारत देश में सेल होने वाली टोटल कार्स में ईवी की फिलहाल हिस्से दारी केवल 2 प्रतिशत है कस्टमर्स अब कम परिचालन काॅस्ट एवं रेंज से रिलेटेड चिंताओं को दूर होने के कारण एक मुश्त एक साथ ज्यादा कोस्ट की टेंशन नहीं कर रहे हैं

नेक्साॅन ईवी एंड टियागो ईवी की प्राईस में कमी के कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी एमजी मोटर्स ने अपनी स्मोल ईवी काॅमेट के दाम में लगभग 90000 रूपऐ से 140000 रूपऐ तक की कमी की थी आपको बताऐ एमजी काॅमेट हैचबेक ईवी है जिसकी प्राईस करीबन 6.99 लाख रूपऐ से शुरू होने की उम्मीद है वहीं टाटा पैसेन्जर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक आॅफिसर विवेक श्रीवत्स की माने तो उनके अनुसार बैअरी की काॅस्ट ईवी की टोटल काॅस्ट का एक बड़ा अमाउंट होती है जैसा की हाल फिलहाल बैटरी सेल्स की कीमतों में कमी आई है और आने वाले समय में भी इसी प्रकार की कमी के बारे में सोचते हुए हमने ये लाभ सीधा कस्टमर्स तक पहुचाने का महत्वूपर्ण निर्णय लिया है

ईवी कार्स खरीदने का लाॅजिक

श्रीवत्स की माने तो कस्टमर्स जब पेट्रोल डीजल एवं ईवी में तुलना करते हैं तो वे उन महंगें पेट्रोल डीजल वेरिएंट को खरीदने के लिए रेडी हो जाते है इसके पीछे का कारण है की पेट्रोल व डीजल की प्राईस में लाखो रूपऐ तक का फर्क होता है डीलर की माने तो यदि ईवी की प्राईस में कमी हो जाऐ तो कस्टमर्स इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना ही पसंद करेंगें क्योंकि इन्हे चलाने एवं यूज करने मे ज्यादा खर्च नहीं आता

पेट्रोल डीजल एंव ईवी कार्स की सेलिंग

आपको बताऐं टाटा मोटर्स ने पिछले सितम्बर माह में सिर्फ ईवी हेतू एक खास डीलरशीप की शुरूआत की है एवं कंपनी द्वारा आगामी तीन- चार साल के मध्य अपने पोर्टफोलियो में 10 इलेक्ट्रिक कार्स माडलों को एड करने की सफल योजना बनाई है इस जनवरी माह में ही टाटा मोटर्स ने लगभग 7000 के आसपास ईवी की सेल की जो पिछले वर्ष की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है जिसमें निर्यात भी शामिल है और इसी बीच पैट्रोल डीजल माडलों की टोटल सेल 54033 रही जो की पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक थी

Leave a Comment