OLA का भूत उतारने आई ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, लुक के साथ फीचर्स से लेकर माइलेज भी है शानदार, देखें कीमत

OLA का भूत उतारने आई ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, लुक के साथ फीचर्स से लेकर माइलेज भी है शानदार, देखें कीमत:- हेल्लो दोस्तों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी विश्व प्रसिद्ध कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने में लगी है और कई कंपनी अपने शानदार और तगड़े फीचर्स के स्कूटर को पेश कर दिया है इन सभी में से एक कंपनी जो अपना स्कूटर बाजार में पेश कर चुकी है इस स्कूटर का नाम Godawari EBLU Feo Electric Scooter है यह स्कूटर लाँच के बाद बाजार में चर्चित है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार फीचर्स के साथ धांसू रेंज और शानदार स्पीड भी देखने को मिल जाती है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम इस आर्टिकल में गोदावरी ईबीएलयू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत के अन्य जानकारी के बारे में बताने वाले है |

गोदावरी ईबीएलयू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर

बात करे Godawari EBLU Feo Electric Scooter के बैटरी की तो इस स्कूटर में कंपनी ने 2.52kwh की लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 3.6 bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। वहीं इसके साथ ही आपको इस स्कूटर में पावरफुल BLDC मोटर का सपोर्ट भी दिया गया है और इसमें ईको, नॉर्मल और पावर जैसे 3 राइडिंग मोड के साथ आए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। इबलू फियो की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा से दोडने वाली है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 वोल्ट का होम चार्जर दिया गया है जिसकी सहायता से आप अपने घर पर 4 से 5 घंटे में फुल बैटरी चार्ज कर सकेगे |

Godawari EBLU Feo Electric Scooter के धांसू फीचर्स

यदि हम गोदावरी ईबीएलयू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इसमें आपको सेंसर इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 12-इंच ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यह 7.4-इंच फुली-डिजिटल डिस्प्ले से लैस है, जो सर्विस अलर्ट, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर, बैटरी अलर्ट और रिवर्स इंडिकेटर दिखाता है इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1850 एमएम, ऊंचाई 1140 एमएम और व्हीलबेस 1345 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम है इस स्कूटर के लंबे होने के कारण इसकी सिट की लम्बाई में वृद्धि देखने को मिलेगी टायर की बात करे तो इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर और विशाल चौड़ा फ्लोरबोर्ड समेत अन्य बाहरी खूबियां हैं कंपनी ने इसमें 3 साल में 30 हजार किलोमीटर की वारंटी दी है |

जाने Godawari EBLU Feo Electric Scooter की कीमत 

Godawari Electric Motors ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में एंट्री कर दी है और कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Eblu Feo लॉन्च किया है जिसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है यह स्कूटर आप EMI पर खरीद सकते है कंपनी ने इसे कम से कम EMI प्लान उपलब्ध कराया है यदि हम बाजार में पेश गोदावरी ईबीएलयू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर की बात करे तो इसमें जेट ब्लैक, सायन ब्लू, ट्रैफिक व्हाइट, वाइन रेड और टेली ग्रे मिलता है |

Leave a Comment