Bajaj Quite RE60: झुलसती गर्मी में बाइक छोड़िए और खरीदिए बुलेट की कीमत में कार, माइलेज देगी 35 किमी से ज्यादा

Bajaj Quite RE60: झुलसती गर्मी में बाइक छोड़िए और खरीदिए बुलेट की कीमत में कार, माइलेज देगी 35 किमी से ज्यादा:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको एक कार के बारे में बतायेगे जिसका नाम Bajaj Quite RE60 है इसके साथ ही भारत की ही कम्पनी बजाज ने अपनी पहली क्वाड्रिसाइकिल क्यूट को लॉन्च कर दिया है वैसे अगर हम इस कार की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस कार की कीमत 2.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) में रखी है वैसे बजाज ने इस कीमत पर कार लाॅन्च कर न केवल आम आदमी के कार खरीदने के सपने को साकार किया है बल्कि आश्चर्य की बात यह भी है कि इतनी कम कीमत होने के बावजूद यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है इसी के साथ इसे निजी और व्यावसायिक दोनों काम में इस्तेमाल किया जा सकता है तो चलिए अब हम इससे जुडी हुई जानकरी के बारे में विस्तार से जानते है

Bajaj Quite RE60 कार से जुडी हुई जानकारी

हम आपको बता दे की इस गाड़ी को पेट्रोल और सीएनजी दो विकल्पों में उतारा गया है साथ ही इसके पेट्रोल वर्जन का कीमत 2.48 लाख रूपए रखा गया है वहीं सीएनजी वर्जन की कीमत 2.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) में रखी है वैसे यह ऑटो रिक्शा का फोर व्हीलर वर्जन है कार में हार्ड टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील के साथ साथ २x२ सिटिंग कॉन्फिगरेशन रखा गया है

  • इस कार में हमें 216.6 सीसी का लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन अटैच है जो की दोनो पेट्रोल और सीएनजी किट से चलने में काम करता है
  • साथ ही पेट्रोल मोड में यह इंजन 13.1 पीएस की पावर और 18.9 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है
  • वैसे यह कार सीएनजी मोड में इसकी पावर 10.98 पीएस और टॉर्क 16.1 एनएम है
  • इसकी टॉप स्पीड की जो कि 70 किमी प्रति घंटा है
  • साथ ही पेट्रोल मोड में इस कार से 35 किमी प्रति लीटर एवं सीएनजी मोड में इस कार से 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त होगा

Bajaj Quite RE60 कार की विशेषता

इस कार की पसंद की जाने वाली चीजों में सबसे बड़ी इसकी 35 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज है इसके साथ ही यह कार ऑटो रिक्शा से ज्यादा टिकाउ और सेफ होने के साथ साथ रिक्शा से अच्छी वैदर प्रोटेक्शन अर्थात सर्दी, गर्मी, एवं बारिश के मौसम में भी अपने माइलेज को बरकरार रखती है साथ ही यह पार्क करने भी आसान है एवं इसका एंट्री लेवल कार से भी कम रनिंग कॉस्ट का है

Bajaj Quite RE60 कार की नापसंद की जानें वाली चीजें

हम आपको बता दे की एक कमी ब्लोअर की कमी का होना है जिसका नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है एवं एसी हीटर का अभाव के साथ साथ कार में स्टोरेज स्पेस की कमी है साथ ही अगर बात करें इसके इंजन की तो इसमें हमें फ्यूल टाइप सीएनजी इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) 216 देखने को मिलता है और इसमें सिलेंडर की संख्या 01 एवं इसकी अधिकतम पावर बीएचपी /आरपीएम) 10.8 /5500 आरपीएम तक अधिकतम जाता है वैसे फ्यूल टेंक के रूप में यह 35.0 लीटर उपयोग कर सकता है एवं बाॅडी टाईप हैचबेग है

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Bajaj Quite RE60: झुलसती गर्मी में बाइक छोड़िए और खरीदिए बुलेट की कीमत में कार, माइलेज देगी 35 किमी से ज्यादा के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment