Kia की ये electric car एक चार्ज में 700km ले जाएगी, बैटरी वारंटी 8 साल की आती है

Kia की ये electric car एक चार्ज में 700km ले जाएगी, बैटरी वारंटी 8 साल की आती है:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको electric car से जुडी हुई जानकारी के बारे में बतायेगे साथ ही हम आपको ये भी बता दे की दमदार फीचर्स के साथ शानदार खूबियां लेकर आने वाली इलेक्ट्रिक कार्स की लिस्ट में सबसे उपर नाम है और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कीमत के सामने भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं इसलिए ये electric car भले ही थोड़ी महंगी है वैसे हम आपको ये भी बता दे की अगर आपका बजट थोड़ा अधिक है तो किआ EV6 के लिए जा सकते हैं तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

Kia EV6 electric car के बारे में जानिए

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की Kia EV6 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर से चलती है इसके साथ ही इसका Permanent Magnet Synchronous (F&R) मोटर 320.55bhp की पावर साथ में 605Nm का टॉर्क भी देता है लेकिन इसमें किसी प्रकार का कोई भी सेकेंडरी फ्यूल सिस्टम नहीं दिया गया है इसके साथ ही EV6 को पूरी तरह से चार्ज करने पर 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय हो सकती है और 77.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी इस रेंज को सफल बनाती है

जैसा की आपको पता है की इस कार की बैटरी के साथ 8 साल की वारंटी मिलती है और सभी इलेक्ट्रिक कारों की तरह Kia EV6 में भी गियर नहीं दिया गया है ऐसे में ये ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से संचालित होती है ऐसा माना जा रहा है की रियर में Multi-Link और फ्रंट में McPherson सस्पेंशन के साथ सफर को आरामदायक बनाया जा सकता है और इस कार में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों ही साइड Ventilated Disc ब्रेक की सुविधा दी गई है

Kia EV6 electric car के फीचर्स जानिए

इस कार में आपको हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, रियर सीट हेडरेस्ट, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, सीट लुम्बर सपोर्ट, पार्किंग सेंसर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग व्हील गियर शिफ्ट पैडल, टेलगेट अजर, हैंडफ्री टेलगेट और ड्राइव मोड्स फीचर्स मिलते है

नोट :- हम आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दे की भारत में बिकने वाली अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले Kia EV6 की कीमत मिडिल क्लास की रेंज से बाहर है और आप इसे 60.95 – 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं वैसे आप इस कार से जुडी हुई सारी जानकारी को विस्तार से किआ मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Kia की ये electric car एक चार्ज में 700km ले जाएगी, बैटरी वारंटी 8 साल की आती है के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment