20 हजार रुपये मंथली कमाने वाले इन 5 सस्ती बाइक में से कोई एक खरीद सकते हैं, मिलेगी अच्छी माइलेज, बचेंगे पैसे

20 हजार रुपये मंथली कमाने वाले इन 5 सस्ती बाइक में से कोई एक खरीद सकते हैं, मिलेगी अच्छी माइलेज, बचेंगे पैसे:- हेल्लो दोस्तों आज हम 5 शानदार बाइक के बारे में बताने वाले है यदि कोई व्यक्ति ज्यादा पैसे नही कमा पाता है और उनका एक बाइक खरीदने का सपना होता है अब आपको चिंता नही करनी क्योकि हम आपके लिए 70 से 90 हजार रूपए की कीमत वाली बाइक के बारे में बताने वाले है जो आपके बजट में है जो बाइक्स शानदार माईलेज प्रदान करती है जिन मोटरसाइकिल का नाम हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक, पैशन प्लस और हीरो एचएफ डीलक्स के साथ ही होंडा शाइन 100 जैसी टू-व्हीलर बेहतरीन विकल्प के रूप में है तो आइये हम आपको पाचों बाइक की डिटेल से जानकारी बताने वाले है |

हीरो स्प्लेंडर प्लस

हीरो स्प्लेंडर प्लस देश में सबसे ज्यादा लोगो को पसंद आ रही है इस मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया गया है यह बाइक 65 से 68 प्रति लीटर के हिसाब से रेंज प्रदान करती है हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक शानदार लुक के साथ तगड़े फीचर में मोजूद है यदि आप हर महीने 20 हजार रूपए कमाते है तो आसानी से इस बाइक को फाईनैन्स करा सकते है वर्तमान समय में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 75,141 रूपए है |

Also Read:-

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से शुरू होती है। इस मोटरबाइक में 97.2 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 7.91 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। हीरो एचएफ डीलक्स 65 किलोमटर प्रति लीटर हिसाब से रेंज प्रदान करती है यदि आप हर महीने 20 हजार रूपए कमाते है तो इस बाइक को EMI प्लान पर खरीद सकते है |

होंडा शाइन 100

हौंडा ने यह शानदार बाइक 100 सीसी सैगमेंट बाइक बाजार में शानदार लुक में पेश की है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 65,011 रुपये है इसमें 98.98 सीसी का पॉवर फुल इंजन दिया गया है जो कि 7.28 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है |

Also Read:- Hero Splendor Plus Xtech गजब के फीचर्स के साथ 2,587 की किस्त पर ले जाए घर, सबका सपना होगा साकार

हीरो पैशन प्लस

हीरो पैशन प्लस में शानदार लुक और फीचर्स में पेश की गई है हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्लस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 77,951 रुपये है। इसमें 97.2 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 7.91 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है |

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को शानदार लुक में पेश की थी स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की एक्स शोरूम प्राइस 79,911 रुपये है। इसमें 97.2 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 7.9 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। फीचर्स के मामले में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक काफी धांसू है यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है आप इस बाइक को फाइनेंस पर खरीद सकते है |

Also Read:- पापा की परियों के लिए Honda Activa 7G आ गई है, 68 kmpl माईलेज और दनादन फीचर्स के साथ

Leave a Comment