नई बाइक भी बन जाएगी ‘खटारा’, अगर 500 किलोमीटर चलने पर नहीं करवाया ये काम!

नई बाइक भी बन जाएगी ‘खटारा’, अगर 500 किलोमीटर चलने पर नहीं करवाया ये काम!:- हेल्लो दोस्तों, कई व्यक्ति बाइक तो खरीद लेते है लेकिन उस बाइक को समय पर सर्विस कराना उनके लिए असंभव होता है यदि हम बात करे बाइक्स की कीमत आजकल बढ़ गई है अब 125cc बाइक की ऑन रोड कीमत 1 लाख रूपए है अगर आपको 150 cc या उसके ऊपर की बाइक को खरीदना है तो करीब 2 लाख रूपए खर्च करने होगे ज्यादातर व्यक्ति महंगी बाइक खरीद तो लेते है लेकिन उनकी कुछ गलतियों की वजह से उनकी बाइक भंगार हो जाती है जिसका मुख्य कारण बाइक का समय समय पर ऑयल चेंज ना करवाना है तो आइये आज हम इस आर्टिकल में खटारा बाइक नही होने के मुख्य बिंदु बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप अपनी बाइक को एक दम टॉप क्लास में रख सकते है |

500 किलोमीटर पर क्यों बदलना होता है इंजन ऑयल?

यदि अपने नई बाइक खरीदी है तो कंपनी द्वारा निर्देश के अनुसार बाइक को 500 से 600 किलोमीटर चलाने के बाद ऑयल चेंज करवाने का निर्देश लिखा होता है अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्यों कंपनी न्यू बाइक के ऑयल बदलने को कहती है जो केवल 500 किलोमीटर चली है क्या कंपनी इंजन ऑयल बेचकर ग्राहक से कमाई करना चाहती है या फिर ये किसी तरह का स्कैम है?

आप सोच रहे है ऐसा कुछ नही है कंपनी का लक्ष्य किसी से ना तो पैसा कमाना और ना ही स्कैम करना है कंपनी का कहना है कि नई बाइक के इंजन के कंपोनेंट्स को सेट होने में कुछ समय लगता है बाइक के चलने पर ये कंपोनेंट्स आपस में घिसते हैं और इनके घिसने से मेटल के सूक्ष्म कण इंजन ऑयल में घुल जाते हैं, जिनका इंजन से फ्लश होकर बाहर निकलना जरूरी होता है. अगर मेटल के ये कण इंजन में ज्यादा देर तक रह गए तो पिस्टन और अन्य पुर्जों को खराब कर सकते हैं. इस वजह से बाइक कंपनियां नई बाइक के इंजन ऑयल को 500 किलोमीटर या 30 दिन होने पर एक बार बदलवाने की सलाह देती हैं आपको कंपनी द्वारा बताये गये रूल्स को जरुरु फॉलो करे वरना भविष्य में आपको खटारा बाइक को चलाना पड़ेगा अब मात्र गिने चुने पेसो से काम हो जाने वाला है यदि आप ऐसा नही करते है तो फिर भविष्य में आपको खटारा बाइक का सामना करना पड़ेगा और उस पर अनेक पैसे के पार्ट्स लगवाने पढ़ सकते है |

नहीं बदलवाया तो क्या होगा?

कंपनी द्वारा न्यू बाइक को इंजन ऑयल नहीं बदलवाने पर कई तरह से नुकसान हो सकता है इंजन में आने वाली खराबी आपको तुरंत पत्ता चलेगी हालांकि बाइक के अधिक चलने के बाद पिस्टन वॉल या क्लच प्लेट खराब पड़ सकता है इनके खराब होने से बाइक को चलाना असंभव हो जायेगा और अंत में इंजन खुलवाने या कंपोनेंट्स को पूरी तरह बदलवाने की नौबत भी आ सकती है इस पर आपको बहुत खर्च करना पड़ सकता है कंपनी की सलाह के हिसाब से यदि अपने अभी तक इंजन ऑयल और सर्विस नही करवाई है तो तुरंत इस काम को पूरा करे |

Leave a Comment