Honda कंपनी की इस स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में मिलता है 124 सीसी का धांसू इंजन, फिचर्स भी है काफ़ी स्मार्ट

Honda कंपनी की इस स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में मिलता है 124 सीसी का धांसू इंजन, फिचर्स भी है काफ़ी स्मार्ट:- हेल्लो दोस्तों हौंडा एक मान्यता प्राप्त भारत की विश्वप्र्शिद कंपनी है जो अपनी बाइक और स्कूटर बनाने में लोकप्रिय है यह दो पहियों वहान निर्माता कंपनी है सब लोग इस कम्पनी को ज्यादा पसंद करते है कम्पनी ने एक और शानदार बाइक को लाँच की है उस बाइक का नाम है Honda SP 125 बाइक का स्पोर्ट्स एडिशन कंपनी ने लांच किया है हौंडा कपनी भारतीय बाजार में नई नई बाइक लाँच करती रहती है सभी लोग इस कंपनी पर भरोसा करते है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बाइक के फीचर्स और प्राइज के बारे में जानकारी बताने वाले है |

Honda SP 125 Bike Highlights 

Authority Honda
Model Honda SP 125
Engine 124cc
Mileage  68kmpl
Fuel Type Petrol
Fuel Tank Capacity 11ltr
Top Speed 100kmph
Color 07 
Article Category Bike News

 

Honda SP 125 Sports Edition Bike Engine Details

दोस्तों आप लोगों को इस Honda SP 125 स्पोर्ट n एडिशन बाइक में तगड़ा और पॉवरफुल इंजन दिया गया है इसमें आपको 5 स्पीड गियर के साथ आपको 124cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है इस मोटरबाइक के इंजन में 10.7bhp की power पर 10.9Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है इसका इंजन पेट्रोल की खपत से चलता है इस बाइक के फ्यूल tank की बात करे तो 11ltr पेट्रोल एक समय में डलवा सकते है इसमें दिए तगड़े इंजन के कारण यह बाइक 68 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माईलेज देती है |

Honda SP Sports Edition 125 Bike फीचर्स 

यदि आप Honda SP Sports Edition 125 में स्पोर्टी फीचर्स के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको ब्राइट एलइडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी कंपनी के द्वारा दिया जाएगा आपको इसमें पूरी तरह से डिजिटल कंसोल में गियर स्टेटस इंडिकेटर और बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर फ्रेश वाइब्रेट धरिया दी जाने वाली है |

हौंडा कंपनी इस बाइक पर आपको 10 साल की वारंटी देने वाली है वही इस बाइक की स्पेशल वारंटी पैकेज में आपको 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शन वारंटी भी देती है इन सभी शानदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के हिसाब से यह न्यू बाइक भारतीय मार्केट में टीवीएस राइडर 125 और बाजार पल्सर 125 बाइक को टक्कर दे रही है।

Honda SP Sports Edition बाइक की कीमत

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक भारतीय बाजार में तहलका मछा दिया है हौंडा की यह शानदार बाइक है इस बाइक की ड्रम वेरिएंट शोरूम की कीमत 86,747 है और दुसरे शानदार वेरिएंट की शोरूम कीमत 91,294 रूपए है यह बाइक भारतीय बाजार में 07 रंग में उपलब्ध है:- ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, हेवी ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू (Black, Matte Marvel Blue Metallic, Decent Blue Metallic, Heavy Grey Metallic, Imperial Red Metallic, Matte Axis Grey Metallic, Pearl Siren Blue) इस मोटरबाइक की Top Speed 100 किलोमटर प्रति घंटा बताई जा रही है हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का कुल वजन 118 KG का है |

Leave a Comment