बाइक रोकने के लिए पहले क्लच दबाएं या ब्रेक? सही तरीका नहीं जानते 90% लोग, जानिए क्या करना चाहिए

बाइक रोकने के लिए पहले क्लच दबाएं या ब्रेक? सही तरीका नहीं जानते 90% लोग, जानिए क्या करना चाहिए:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू ! यदि आप अक्सर बाईक राईडिंग करते हैं या फिर आप यदि बाईक राईडिंग के शौकिन है तो ये पोस्ट आपका जीवन बचा सकता है जी हां आप तो जानते है ही हैं कि भारत जैेसे देश में जहां लोग अपनी जरूरतों के लिए बाईक्स का युज करते है यूं तो बाईक्स हर कोई चला लेता है परंतु यदि आपको राईडिंग का सही से नोलेज ना हो तो ये आपकी जान तक ले सकती है हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बाईक राईडिंग के दौरान क्लच ब्रेक अथवा गिअर का सही यूज किस प्रकार करना है बाईक की स्पीड के अनुसार ही बाईक को रोकने हेतू किस प्रकार ब्रेक्स लगाने है क्लच किस प्रकार दबाना है और सबसे महत्वूपर्ण बात क्लच अथवा ब्रेक्स मे पहले किसे दबाना है जिससे किसी प्रकार की अनहोनी को कैसे टाला जा सके कि सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे की आप अपने साथ साथ अपनो के जीवन की सुरक्षा भी कर पाऐंगें इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को पुरा पढ़े और अंत तक इस पोस्ट के साथ जुड़े रहें।

प्रथम स्थिति

यदि आप बाईक राईडिंग कर रहे हैं और अचानक सामने कोई और व्हीकल आ जाऐ तो इन स्थितियों में यदि आपको एकदम से ब्रेक लगाने हो तो आपको ऐसी परिस्थति में क्लच एवं ब्रेक दोनो को एक साथ दबाना बिल्कुल सही डिसिजन होगा आमतौर देखा जाता है कि इमरजेंसी मे क्लच एवं ब्रेक्स को एक साथ यूज किया जाता है जो कि सही भी है क्यूंकि इससे बाईक्स के मैकेनिकल पार्टस को बगैर डैमेज किए प्रभावी तरीके से ब्रेक्स लगाऐ जा सकते है

द्वितीय स्थिति

इस स्थिति में यदि आप सड़क पर बेहद तेज रफ्तार से बाईक दौड़ा रहे हैं और आपको अपनी बाईक की स्पीड थोडी कम करनी है तो आप बगैर अपने क्लच को दबाऐ बाईक के ब्रेक्स दबाकर बाईक स्लो कर सकते हैं जिससे बाईक आसानी से स्लो हो जाऐगी इसी बीच यदि आप अपनी बाईक को रोकना चाहते हैं अथवा आपको अपनी वर्तमान बाईक के गिअर जिसमें फीलहाल बाईक चल रही है की सबसे कम लेवल पर बाईक पहुंच गई है तो आपको अपनी बाईक को क्लच दबाकर छोटे गिअर में शिफ्ट करना होगा यदि आप ऐसा नहीं करेंगें तो बाईक बंद हो जाऐगी

तृतीय स्थिति

वहीं यदि आप अपनी बाईक को नोरमल स्पीड पर चला रहे हैं और आपको लगता है कि बाईक को हल्की बेक्रिंग की आवश्यकता है और सिर्फ ब्रेक दबाने से काम चल सकता है इसके लिए क्लच का यूज करने की आवश्यकता नहीं है तो बाईक को धीमा करने अथवा रास्ते में किसी मामूली सी रूकावट से बच निकलते हुए सिर्फ ब्रेक या यूज किया जा सकता है

चतुर्थ स्थिति

अब अगर आप बेहद कम स्पीड पर अपनी बाईक पर राईड कर रहें है। एवं यहां आप अगर बाईक में ब्रेक लगाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आप क्लच का यूज करें उसके बाद ब्रेक को दबाऐं यदि आप पहले ब्रेक्स दबाऐगें तो बाईक नोक होकर बंद हो जाएगी ऐसा बाईक राईड करते वक्त पहले अथवा दूसरे गिअर में किया जा सकता है वहीं यदि बाईक अगर हाई स्पीड में है तो पहले ब्रेक ही लगाना सही रहता है क्योंकि अगर आपने यदि पहले क्लच दबाया एवं ब्रेक बाद में दबाया तो बाईक फिसलने का खतरा बना रहेगा

Leave a Comment