धूम मचाने आया CFMoto का नया स्पोर्ट्सबाइक 450SR S! सीधा Aprilia RS 457 bike को देगा टक्कर

धूम मचाने आया CFMoto का नया स्पोर्ट्सबाइक 450SR S! सीधा Aprilia RS 457 bike को देगा टक्कर:- नमस्कार साथियों, चीन की विश्व प्रसिद्ध कंपनी CFMOTO ने अपनी शानदार स्पोर्ट्सबाइक 450SR S को कई बड़े यूरोप देशो में लाँच कर दिया है कंपनी के दावे के अनुसार यह बाइक भारतीय बाजार में 2024-25 तक लाँच करने का इरादा है कंपनी ने इस बाइक को पॉवरफुल इंजन के साथ धाकड़ फीचर्स को ऐड किया है यह बाइक लाँच होने के बाद Aprilia RS 457, Kawasaki Ninja 500 और Honda CBR500R bikes को टक्कर देने वाली है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको सीएफमोटो 450एसआर एस के फीचर्स और कीमत की जानकारी बताने वाले है |

CFMOTO 450SR S Highlights 

Authority CFMOTO
Model 450SR S
Engine  450 cc
Mileage  25 kmpl
Fuel Type Petrol
Fuel Tank Capacity 14ltr
Top Speed 180 kmph
Color 02
Article Category Bike News

 

CFMOTO 450SR S bike का इंजन

सीएफएमओटीओ कंपनी पॉवरफुल इंजन के साथ 450एसआर एस मोटरसाइकिल बाजार में पेश करने वाली है सीएफएमओटीओ 450एसआर एस यह एक शानदार बाइक है इसमें आपको 449.5cc पैरेलल-ट्विन पावरफुल इंजन देखने को मिलता हैइसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म और फेयरिंग-माउंटेड विंगलेट्स दिए गए हैं, जो इसकी रफ़्त और स्टाइल को और भी बढ़ाते हैं। यह इंजन 46.3bhp की पावर और 39.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 180 किमी प्रति घंटे की है CFMoto 450SR S मोटरबाइक में कंपनी ने 14 ltr का फ्यूल tank capacity दी गई है |

सीएफएमओटीओ 450एसआर एस परफॉरमेंस के लिए इसमें 320mm का फ्रंट डिस्क और 240mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, साथ ही डुअल-चैनल ABS भी है। सस्पेंशन के लिए आगे 37mm अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे मोनोशॉक दिया गया है।

CFMOTO 450SR S bike डिजाइन और फीचर

सीएफएमओटीओ 450एसआर एस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेगे और साथ की युवा लुक के हिसाब से इस बाइक को डिजाइन किया गया है इसमें फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन LED हेडलाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, ESS इमरजेंसी ब्रेकिंग और अंडरबेली एग्जॉस्ट भी दिया गया है। लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि CFMOTO की यह एक शानदार बाइक के रूप में बाजार में लाँच होने वाली है मार्केट में पेश होने के बाद बाकि कई रॉयल बाइक को टक्कर देने वाली है |

CFMOTO 450SR S bike की कीमत 

CFMoto 450SR S की कीमत कंपनी द्वारा नही बताई है एक्स्पेर्र्ट के अनुसार 2 लाख रूपए शोरूम की कीमत होने वाली है और अभी इस बात की ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है कि CFMoto 450SR S भारत में कब लॉन्च होगी |

Leave a Comment