भारतीय कंपनी बना रही सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 24 अप्रैल को होगी लॉन्च

भारतीय कंपनी बना रही सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 24 अप्रैल को होगी लॉन्च:- नमस्कार साथियों, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर अल्ट्रावाॅयलेट (Ultraviolette) अपनी सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी ने इस बाइक को लाँच करने की दिनांक तय कर दी है यह बाइक 24 अप्रैल को लाँच होने जा रही है अभी तक कंपनी ने खुलसा नही किया है की इस बाइक का नाम कंपनी ने अभी तक खुलासा नही किया है लेकिन बताया जा रहा है की यह देश की सबसे तेज रफ्तार में दोड़ने वाली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है फिहाल कंपनी इस बाइक के पुराने मॉडल Ultraviolette F77 की बिक्री कर रही है जिसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है नये लाँच मॉडल में अधिक speed होने वाली है ये बाइक पूरी तरह फुल फेयरिंग स्पोर्ट्स डिजाइन में आती है. नई बाइक की भी कुछ ऐसे ही डिजाइन में आने की उम्मीद की जा रही है तो आइये हम आपको बाइक से जुडी खबर के बारे में बताने वाले है |

बाइक से जुडी खूबिया

कंपनी ने अभी तक फीचर्स के बारे में जानकारी नही बताई है एक्सपर्ट के अनुसार अल्ट्रावायलेट F77 फास्ट वर्जन में पावरफुल मोटर के साथ F99 प्रोटोटाइप की कुछ खूबियां भी शामिल की जा सकती हैं जिसे EICMA 2023 में पेश किया गया था बाइक में काफी हिस्से जेसे चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक मौजूदा मॉडसल के समान ही हो सकते हैं ज F77 पर एक नया कलरवे और डाउनफोर्स जनरेट करने वाले विंग्स देखा जा सकता है फिलाल Ultraviolette F77  की एक्स शोर्रोम कीमत 3.8 लाख से लेकर 4.55 लाख रूपए के बिच हो सकती है एक्सपर्ट के मुताबिक इसके शानदार मॉडल की कीमत अधिक होने की संभावना है तो आइये हम न्यू लाँच मॉडल के बारे में बताने वाले है |

बाइक की speed और बैटरी बैकअप

बात करे बाइक के डीजाइन के बारे में तो कंपनी ने इस शानदार तरीके से पेश किया था अल्ट्रावायलेट ने बीते साल चंद्रयान-3 के लॉन्च की सफलता के जश्न में F77 को लिमिटेड-वैरिएंट अवतार में लॉन्च किया था उस समय इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये थी इस इलेक्ट्रिक बाइक की केवल 10 यूनिट ही तैयार की गई थी, जिसकी बुकिंग शुरू होते ही सभी यूनिट्स बिक गईं। कंपनी ने बताया था कि सभी बाइक सिर्फ 90 सेकेंड के अंदर ही बुक हो गई थीं। यह केवल 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करने पर अल्ट्रावायलेट F77 को 307 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है ऐसा और किसी इलेक्ट्रिक बाइक में नही देखा गया है |

Leave a Comment