Honda की यह बाईक दे रही 182 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड! Yamaha रह गया हक्का बक्का ! देखें कीमत

Honda की यह बाईक दे रही 182 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड! Yamaha रह गया हक्का बक्का ! देखें कीमत:- नमस्कार साथियों हौंडा कंपनी Honda NX500 OBD2 वर्जन को लाँच कर रही है यह कंपनी विश्वप्रसिद्ध होन्डा की जबरदस्त होंडा nx500 obd2 अपने दमदार स्टाईल एवं परफोरमेंस के लिए भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है यह बाइक Honda CB500X की जगह लेनें वाली है इस बाइक के लाँच होने के बाद कई कंपनी को झटका लगने वाला है बाजार में मोजूद बहुत सी मोटर साइकिल टक्कर देने वाली है हौंडा कम्पनी के वहान को भारत में अधिक पसंद किया जाता है वही बड़ी संख्या में लोग इस पर भरोसा करते है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको Honda NX500 OBD2 बाइक की विस्तार से जानकारी बताने वाले है |

Honda NX500 OBD2 Highlights 

Authority Honda
Model Honda NX500 OBD2
Engine  471cc
Mileage  25 kmpl
Fuel Type Petrol
Fuel Tank Capacity 17.5ltr
Top Speed 182 kmph
Color 03 
Article Category Scooty News

 

Honda NX500 OBD2 का इंजन

हौंडा कंपनी पॉवरफुल इंजन के साथ बाजार में पेश करने वाली है होंडा nx500 obd2 यह एक शानदार बाइक है इसमें आपको 471cc पैरेलल-ट्विन पावरफुल इंजन देखने को मिलता है इस बाइक में शानदार इंजन होने के कारण 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है हौंडा NX500 मोटरसाइकिल 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 182 किमी प्रति घंटे है।

यदि हम New Launch 2024 Honda NX500 OBD2 के माईलेज की बात करे तो NX500 का माइलेज लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर के हिस्साब से देने वाला है इस बाइक के फ्यूल tank की बात करे तो जिसमे 17.5 लीटर का ईंधन टैंक और एक वैकल्पिक गैस टैंक है जो फुल टैंक पर 470 किलोमीटर तक ले जा सकता है |

Honda NX500 OBD2 डिजाइन और फीचर

होंडा nx500 obd2 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेगे और साथ की युवा लुक के हिसाब से इस बाइक को डिजाइन किया गया है इसमें LED हेडलैंप क्लस्टर, बड़ी विंडस्क्रीन, अपग्रेडेड लुक, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, और पावरिंग जैसे फ़ीचर भी मिल सकते हैं। लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि हौंडा की यह एक शानदार बाइक के रूप में बाजार में लाँच होने वाली है मार्केट में पेश होने के बाद बाकि कई रॉयल बाइक को टक्कर देने वाली है |

यदि हम Honda NX500 OBD2 में सस्पेंशन और ब्रेक की बात करे तो NX500 में 17 इंच के अलॉय व्हील भी हैं 41 मिमी फ्रंट फोर्क्स और सिंगल 240 मिमी रियर डिस्क है। बाइक में डुअल-चैनल एबीएस भी है।

New Launch 2024 Honda NX500 OBD2 की कीमत

इस बाइक में आपके शानदार फीचर्स होने के कारण महंगी कीमत बताई जा रही है इसके स्पेयर पार्ट्स ज्यादा रेंज की कीमत के है कंपनी के अनुसार Honda NX500 OBD2 की कीमत 5.90 लाख रुपये है। यह बाइक Honda CB500X से थोड़ी महंगी है | आप इसे emi पर खरीद सकते है | भारतीय बाजार में NX500 OBD2 तीन colour में मोजूद है जो:- ग्रांड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक, पर्ल होराइजन व्हाइट ( Grand Prix Red, Matte Gunpowder Black Metallic, Pearl Horizon White )

Leave a Comment