पुरानी यादें ताजा करने वापस आ रही Luna मोपेड, बस 500 रुपये में शुरू होगी बुकिंग, तारीख कर लें नोट

पुरानी यादें ताजा करने वापस आ रही Luna मोपेड, बस 500 रुपये में शुरू होगी बुकिंग, तारीख कर लें नोट:- लूना को बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ने इसे दोबारा लाँच करने का ऐलान किया है 1970-80 की लोकप्रिय लूना एक बार फिर से भारतीय बाजार में शानदार लुक के साथ दिखाई देगी इसमें तगड़े फीचर्स ऐड किये गये है अब इस न्यू लूना में न ही पेट्रोल इंजन और न ही पेंडल होगे अबकी बार न्यू काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक मोड में उपलब्ध होगी यदि आप पुरानी लूना की बात करे सन 2000 में कम सेल्स और नए उत्सर्जन नियमों के कारण इसका उत्पादन बंद कर दिया गया था यह लूना एक समय में इतनी लोकप्रिय हुआ करती थी कि दिन में करीब 2000 यूनिट बेच रही थी इसने अपने जीवन काल में 50 लाख यूनिट सेल की थी वर्तमान समय में न्यू काइनेटिक ई-लूना की बुकिंग शुरू हो गई है जो कंपनी ने 26 जनवरी से शुरू की है आप जल्द ही 500 रूपए में कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर बुक कर सकते है |

E-Luna की कितनी होगी रेंज और बैटरी पैक 

अभी तक काइनेटिक ई-लूना की रेंज और फीचर के बारे में अधिकारिक जानकारी का अपडेट जारी नही किया है यदि कई रिपोर्ट के अनुसार ई-लूना एक बार फुल चार्ज में करीब 100 किलोमीटर की रेंज देने वाली है और इसकी टॉप speed 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है E-Luna में 2kwh की बैटरी पैक में मिल सकती है |

E-Luna के फीचर्स और प्राइज  

एक्सपर्ट के अनुसार ई-लूना में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल डिस्प्ले, सेफ्टी लाॅक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मदी है कम्पनी के मुताबिक ई-लूना को प्राइवेट और कमर्शियल ग्राहकों के लिए अलग-अलग मॉडलों में लॉन्च किया जाएगा जिसमे टियर 1, टियर 2, टियर 3, देखने मिलेगी फिलाल कीमत की जानकारी बाजार में पेश नही की है लेकिन अनुमानित कीमत के जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 70,000 रुपये से कम हो सकती है. इस पर फेम-2 सब्सिडी का भी फायदा भी दिया यदि आप ई-लूना को पसंद करते है तो तुरंत कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से टोकन प्राप्त कर ले यह आपकी पुरानी यादो को ताज़ा करने वाली है |

Q.1 कब से कहाँ शुरू होगी E-Luna की बुकिंग और कितने में मिलेगा टोकन ?

Ans. काइनेटिक ई-लूना की बुकिंग 26 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है काइनेटिक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर 500 रूपए में ई-लूना को बुक कर सकते है |

 Q.2 कितने रूपए में मिलने वाली है काइनेटिक ई-लूना ?

Ans. कम्पनी द्वारा काइनेटिक ई-लूना मोपेड की प्राइज जारी नही की है लेकिन हम अनुमानित कीमत 70 हजार रूपए बताई जा रही है | 

Leave a Comment