Activa 6G अब कौड़ियों के भाव ले जाए घर, इतनी सस्ती किस्त पर, कोई डाउनपेमेंट नहीं

Honda Activa 6G:- आपका भी सपना है कि बिना डाउनपेमेंट दिए होंडा एक्टिवा स्कूटर को अपने घर लेकर जाये वर्तमान समय में यह स्कूटर एक शानदार छुट के साथ उपलब्ध है जिसमें एक्सचेंज बोनस और जीरो रुपए की डाउन पेमेंट शामिल है आप जानते हैं विश्वप्रसिद्ध कंपनी होन्डा की जबरदस्त होंडा एक्टिवा स्कूटर अपने दमदार स्टाईल एवं परफोरमेंस के लिए भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है | न्यू ईअर के अवसर पर होंडा एक्टिवा स्कूटर के ढेर सारे ऑफ़र देकने को मिलेगे आप भी इन स्कूटर को ऑफर की सहायता से आसानी से खरीद सकेगे तो ज्यादा देरी नही करते हुए आज हम इस आर्टिकल में आपको स्कूटर की कीमत और फीचर की पूरी जानकारी बताने वाले है |

Honda Activa 6G Highlights 

Authority Honda
Model Honda Activa 6G
Engine 109.5cc
Mileage  47 kmpl
Fuel Type Petrol
Fuel Tank Capacity 5.3ltr
Top Speed 85kmph
Color 09 
Article Category Scooty News


Honda Activa 6G Engine Details

होंडा एक्टिवा स्कूटर का इंजन 109.51 सीसी का मिल जायेगा जिसमे 8000 आरपीएम पर 7.73 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 8.90 एनएम का बलाघूर्ण प्रदान करता है। वही कम्पनी की माने तो इस स्कूटर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है स्कूटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है, इसमें 1.3 लीटर का रिजर्व भी है। इस स्कूटर का माइलेज लगभग 47 kmpl है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है |

Honda Activa 6G Specifications & Features

हौंडा एक्टिवा के इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर देखने को मिलेगे जेसे की एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, एक्सीलेंट स्टार और ड्यूल फंक्शन स्विच शामिल हैं। एक्टिवा के स्मार्ट वेरिएंट में, चाबी के बिना भी कई सुविधाएं हैं, जैसे कि हैंडलबार का लॉक और अनलॉक, भंडारण क्षेत्र की अनुमति, और ईंधन टैंक का खोलना इन सभी के अलावा आप स्मार्ट चाबी का इतेमाल अपने स्कूटर की पार्किंग स्थान का पत्ता लगाने में कर सकते है और एंटी थेफ्ट एप्लीकेशन से आपकी होंडा एक्टिवा स्कूटर 6G को और अधिक सुरक्षा मिलती है इसकी सहायता से आप अपने स्कूटर को चोरी होने से बचा सकते हो |

Honda Activa 6G स्कूटर को पांच वेरिएंट्स और नौ विभिन्न रंगों के साथ प्रस्तुत किया गया है बात करे 9 रंगो की – Pearl Precious White, Decent Blue, Rebal Red Metallic, Black, Pearl Siren Blue, Matt Axis Grey Metallic, Matte Magnificent Copper Metallic, Pearl Siren Blue 3D graphics, Matte Steel Black Metallic 3D graphics

Honda Activa 6G Suspensions And Brakes

होंडा एक्टिवा स्कूटर के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और पीछे में भी 130mm ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं। इसमें 12 इंच के आगे और 10 इंच के पीछे स्टील व्हील्स शामिल हैं जो कि ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं। फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे में तीन स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप है, जिससे आपको उत्कृष्ट राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है आप स्कूटर में कॉम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम सुरक्षा सुविधा का आनंद उठा सकते है | स्कूटर में 3 वर्ष या 36000 किलोमटर की वारंटी प्रदान की जाती है |

Honda Activa 6G Price and Low Emi Plan

Activa 6G का यह स्कूटर आपको ऑन रोड प्राइज दिल्ली में 90,000 रुपए से आरंभ होकर 97 हजार रुपए तक मिल जायेगा आप इस स्कूटर को जीरो डाउनपेमेंट के साथ खरिद सकते हो जिस पर 6.99% की ब्याज दर लागू होगी जिसके बाद आपको अगले 3 सालों तक हर महीने 2,800 रुपए की किस्त को भरना होगा | इस प्रकार आप स्कूटर के मालिक बन पाओगे |

8 thoughts on “Activa 6G अब कौड़ियों के भाव ले जाए घर, इतनी सस्ती किस्त पर, कोई डाउनपेमेंट नहीं”

Leave a Comment