Aprilia Sports बाइक का प्रोडक्शन हुआ शुर, सुपर मॉडल RS 457 के लुक और फीचर देते है Kawasaki Ninja और Yamaha R3 को कड़ी टक्कर

Aprilia Sports बाइक का प्रोडक्शन हुआ शुर, सुपर मॉडल RS 457 के लुक और फीचर देते है Kawasaki Ninja और Yamaha R3 को कड़ी टक्कर:- यूरोपीय मेड अप्रेलिया स्पोर्ट्स बाइक में तगड़ा लुक और पावरफुल इंजन देखने को मिलता है अब इस कंपनी ने भारत में अपनी सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक RS 457 को लांच कर दिया है सबसे पहले इस बाइक को जॉन अब्राहम के पास देखी गई तब से लोगो को अप्रेलिया बाइक के बारे में जानने की इच्छा हुई तो आप भी Aprilia Sports बाइक को जानने की इच्छा रखते है तो आज हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये हम आपको Kawasaki Ninja और Yamaha R3 को कड़ी टक्कर देने वाली बाइक की पूरी जानकारी बताने वाले है |

Aprilia Sports RS 457 Bike फीचर्स  

अप्रेलिया स्पोर्ट्स बाइक को शानदार डिज़ाइन में पेश की गई है इस बाइक में वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल सेटअप भी मिलता है इस बाइक में कंपनी ने 3 राइडिंग मोड और थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ-साथ राइड-बाय -वायर जैसे फीचर्स दिए गये हैं। मोटरबाइक में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार, बैकलिट स्विचगियर और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी मिलता है।

Aprilia Sports RS 457 Bike इंजन पॉवर 

अप्रेलिया स्पोर्ट्स बाइक में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, DOHC इंजन मिलता है, जो 47bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड के गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। ब्रेकिंग के लिए एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक का फीचर मिलता है बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट भी इसमें मिलती है।

Aprilia Sports RS 457 Bike का प्रोडक्शन शुर

Aprilia Sports बाइक एक ऐसी शानदार बाइक है जो Kawasaki Ninja और Yamaha R3 को टक्कर देने वाली है Aprilia Sports की एक्स शोरुम कीमत 4.10 लाख रुपये है कंपनी ने बताया इस बाइक की डिलीवर मार्च तक शुरू हो जाएगी अप्रेलिया स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की डिजाइन और लुक काफी दमदार है इस कारण अप्रेलिया स्पोर्ट्स बाइक को ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसमें आगे की तरफ फ्रंट स्किल हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लैंप इसे और खुबसूरत बनाती है आपको जानकर खुशी होगी की Piaggio कंपनी Aprilia Sports बाइक की मालिक है अब यह भारत में Piaggio कंपनी अपनी फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू करने वाली है |

Leave a Comment