आ गई सिंगल चार्ज में 220km तक दौड़ने वाली ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 8 साल की वारंटी और कीमत बस इतनी

आ गई सिंगल चार्ज में 220km तक दौड़ने वाली ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 8 साल की वारंटी और कीमत बस इतनी:- हेल्लो दोस्तों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्लिर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी विश्व प्रसिद्ध कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर का निर्माण करने में लगी है लगातार मार्केट में नये मॉडल की संख्या में वद्धि होती जा रही है भारतीय बाजार में चर्चित कंपनी mXmoto ने अब बाजार में अपनी नई क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MXmoto M16 को लॉन्च किया है एक्सपर्ट के अनुसार इस बाइक को शानदार लुक के साथ तेयार किया गया है यह बाइक तगड़ा बैटरी बैकअप प्रदान करने वाली है कंपनी इस बाइक के साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी शामिल है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है |

MXmoto M16 के धांसू फीचर्स

यदि हम एमएक्समोटो एम16 इलेक्ट्रिक बाइक की बात करे तो इसमें आपको कंपनी द्वारा 17 इंच का विल दिया गया है इस बाइक में LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स के साथ ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम से लैस यह बाइक जो कि अल्ट्रा सोनिक कंटिन्यूअस वेल्डिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और इसमें एड्जेस्टेबल रेसिंग बाइक टाइप सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर भी दिया है |

एमएक्समोटो एम16 इलेक्ट्रिक बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राईडिंग-कालिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साउंड सिस्टम और ऐप के साथ अगले स्थर की ईवी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं |

एमएक्समोटो एम16 बाइक का बैटरी पैक और रेंज 

यदि आप MXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी पॉवर की बात करे तो इसमें 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दी गई है जो 140Nm का टॉर्क पीक जेनरेट करता है इसमें 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर भी दिया गया है जो कि पावर आउटपुट को रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक बढाता है कंपनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 160 से 220 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में करीबन 3 घंटे का समय लेती है और महज 1.6 यूनिट की बिजली खपत करती है यह मात्र 8 रूपए में फुल चार्ज हो जाने वाली है |

MXmoto M16 बाइक की कीमत 

mXmoto कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक को बढ़ावा देने के लिए MXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक को लाँच किया है इसकी एक्स शोरूम की कीमत कंपनी ने 1,98 000 रूपए की रखी है इस बाइक में मिलने वाली बैटरी की वारंटी 8 साल या फिर 80 हजार किलोमीटर तक रहने वाली है यह बाइक 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज होगी आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर एमएक्समोटो एम16 इलेक्ट्रिक बाइक को बुक कर सकते है |

Leave a Comment