TVS Raider 125 ने की Shine 125 और Pulsar 125 की बोलती बंद, फीचर्स और माइलेज के आगे सब फ़ैल

TVS Raider 125 ने की Shine 125 और Pulsar 125 की बोलती बंद, फीचर्स और माइलेज के आगे सब फ़ैल:- TVS Raider 125 बाइक में धमाल के फीचर से Honda की बोलती बंद कर दी है भारत में इस बाइक को हाल ही में लाँच किया गया है यह इंडिया की और से पेश की जाने वाली शानदार बाइक है इसे भारत में अधिक पसंद किया जा रहा है क्योकि इसमें शानदार स्पोर्टी लुक से साथ तगड़ा माईलेज देखने को मिलेगा और इसमें कई प्रकार के शानदार फीचर मिलने वाले है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मोटरबाइक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |

TVS Raider 125 Highlights 

Authority TVS
Model TVS Raider 125
Engine 125cc
Mileage  67kmpl
Fuel Type Petrol
Fuel Tank Capacity 10 ltr
Top Speed 100kmph
Color 10
Article Category Bike News

 

TVS Raider 125 Bike Engine Details

टीवीएस रेडर 125 यह एक शानदार बाइक है इसमें आपको 125cc सिंगल सिलेंडर 3 वाल्व एयर कुल्ड के साथ पावरफुल इंजन दिया गया है जिसमे आपको 7,750 rpm पर 11.2bhp की मैक्सिमम power और 6000 rpm पर 11.2Nm की पीक टार्क जनरेट करने में सफल होगा ये साइलेंट स्टार्ट के साथ आता है| इसमें आपको 5 स्पीड गियर देखने को मिलेगे टीवीएस रेडर 67kmpl का तगड़ा milage देगा यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दोडेगी इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10L है इस मोटरबाइक का कुल वजन 127 किलोग्राम है |

TVS Raider 125 Bike Specifications & Features

टीवीएस कंपनी ने इस बाइक में शानदार फीचर को ऐड किया है इस बाइक में सीट हाईट 780 mm है, जिसके चलते 5 फीट लंबाई वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। व्हीलबेस 1,326 mm है और इसमें 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता हैटीवीएस रेडर 125 बाइक में 17 इंच का एलाय ट्यूबलेस टायर दिया गया है इस बाइक के रिएर में 240mm का डिस् ब्रेक और फ्रंट में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है इसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गेयर पोजीशन, ईधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और वौइस् अस्सिटेंट नेविगेसन जेसे कई प्रकार के फीचर किये गये है |

TVS Raider 125 Bike price 

टीवीएस रेडर 125 भारत में 4 वेरिएंट और 10 रंगों में उपलब्ध है जेसे ब्लेज़िंग ब्लू, फ़ायरी येलो, स्ट्राइकिंग रेड, विकेड ब्लैक, फ़ायरी येलो (एसएक्ससी), विकेड ब्लैक (एसएक्ससी), स्ट्राइकिंग रेड (सिंगल सीट), ब्लैक पैंथर, आयरन मैन, विकेड ब्लैक (सिंगल) सीट) यह सभी कलर देखने को मिलेगे प्राइज की बात करे टीवीएस रेडर 125 बाइक की कीमत 97,054 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 1,06,573 रुपये एक्स-शोरूम तक जाता है।

Leave a Comment