ऐसे मिलेगी Yamaha R15 बड़ी आसानी से, मात्रा 6,600 रुपए में ले जाए अपने घर

ऐसे मिलेगी Yamaha R15 बड़ी आसानी से, मात्रा 6,600 रुपए में ले जाए अपने घर:-नमस्कार साथियों आपका स्वागत हैं आज आपके लिए लेकर आये हैं यामाहा कि दमदार स्टायलिश बाईक का EMI प्लान विश्वप्रसिद्ध कंपनी यामाहा की जबदस्त बाईक Yamaha R15 V4 अपने दमदार स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है इसे खरीदने के लिए लोग अक्सर सपने बुना करते हैं अगर आप भी Yamaha R15 V4 को लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए Yamaha R15 V4 को खरीदने का सबसे सर्वोत्तम EMI Plan लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप इसे बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं आइये जानते हैं क्या है बाईक की खूबिय और क्या रहने वाली है कीमत पूरी जानकारी के लिए बने रहे अंत तक हमारे साथ

Authority Yamaha
Model Yamaha R15
Engine 155 CC
Mileage 55 kmpl
Fuel Type BS6 सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
Fuel Tank Capacity 11 L
Top Speed 136 to 150 km/h
Color 6 रंग विकल्प
Article Category Bike News

Yamaha R15 Engine Details

Yamaha R15 V4 को पावर देने के लिए इसमें 155 सीसी BS6 सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो 10000 आरपीएम पर 18.1bhp की शक्ति और 7500 आरपीएम 14.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है इस बाईक में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है

Yamaha R15 Milage

Yamaha R15 V4 पावरफुल मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ इसमें आपको काफी बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिलता है यह 45- 51 किलोमीटर पर लीटर तक की बेहतरीन माइलेज देती है

Yamaha R15 Specifications & Features

Yamaha R15 के इस नए अपडेट के बाद इसमें एक कलर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट और वास्तविक समय जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स आपको मिल जायेंगे साथ ही इसके एडवांस फीचर्स में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और ईमेल नोटिफिकेशन, फोन बैटरी अस्तर जैसे मानक फीचर्स मिलने वाले हैं Yamaha R15 V4 की सेफ्टी फीचर्स में डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है Yamaha R15 का कुल वजन 141 किलोग्राम है और इस बाईक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है

Battery 12 V DC
GPS & Navigation NO
USB Charging Port YES
Standard Warranty 2 Year
Standard Warranty 30000 Km
Emission Standard BS6
Reserve Fuel Capacity 2.8 litres
Touch Screen Display NO
No Of Gears 6 Speed

Yamaha R15 Suspensions And Brakes

Yamaha R15 V4 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें टेलीस्कोपिक 37mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक के द्वारा इस गाड़ी को कण्ट्रोल किया गया है और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए सामने के पहियों पर 282mm सिंगल डिस्क और पीछे के पहियों पर 220mm सिंगल डिस्क को जोड़ा गया है

Read also:-

Yamaha R15 On Road Price In India

Yamaha R15, 5 वेरिएंट और 6 रंग विकल्पो के साथ आप चुन सकते हैं इसके बेस वेरिएंट की प्राईज़ 211646 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की प्राईज़ जो की हाल ही में अपडेट के साथ लॉन्च की गई है 2,28,881 रुपए ऑन रोड प्राईज़ दिल्ली की पड़ने वाली है

Yamaha R15 EMI Plan

Yamaha R15 V4 एक लाजवाब बाइक है इसका लुक और डिजाइन बेहद शानदार है इसकी प्राईज़ 2.11 लाख रुपए से शुरू होकर 2.8 लाख रुपए ऑन रोड प्राईज़ दिल्ली में पड़ती है इसे 35000 रुपए की डाउन पेमेंट कर 3 साल की समयावधि के लिए 12% की ब्याज दर से खरीदते हैं तो यह आपको 6600 रुपए प्रति माह की EMI Plan के साथ मिल जाएगी ध्यान देने वाली बात यह है कि यह EMI Plan आपके शहर और राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने अधिकृत नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं

Yamaha R15 Review Video

Leave a Comment